Wednesday, 14 March 2012

   उत्तर प्रदेश की नयी सरकार का वेरोजगारी भत्ता
उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार भारी बहुमत से विजय प्राप्त की/ साथ ही साथ कई महत्तपूर्ण लाभकारी घोषणाएं भी की है, उनमे से एक है 'वेरोजगारी भत्ता' ये भत्ता उन वेरोजगार युवको को हर माह १००० के रूप में मिलेगा/ लेकिन इस भत्ते को पाने के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले के सेवायोजन कार्यालय में अपार भीड़ लगी हुई है, हर वर्ग का व्यक्ति अपने आपको वेरोजगार साबित कर रहा है, इस चक्कर में उन लोगों का  इस भत्ते से वंचित रह जाने की संभावना है  जिन्हें वास्तव में इसकी जरुरत है/ लेकिन इसका दूसरा पहलू  ये भी है, की नयी सरकार ने प्रयास किया वो तारीफ़ के काबिल है/ लेकिन अगर माननीय मुख्यमंत्री युवाओं को उत्तर प्रदेश में रोजगार के लिए कुछ प्रयास करें तो वो इससे कहीं वेहतर होगा, क्योंकि भत्ता मिलने की वजह से कुछ लोग मेहनत से मुह मोड़ लेंगे तो वहीं दूसरी ओर अगर रोजगार के अवसर बढेंगे तो युवक मेहनत करके पैसे कमा सकता है, और वो राशि भत्ते की राशि से कहीं अधिक होगी/  जाहिर सी बात है अगर लोग महनत करेंगे तो प्रदेश की तरक्की के साथ साथ देश का भी विकास होगा, जैसा की विहार जैसा राज्य जहाँ बहुत पिछड़ापन था लेकिन नीतीश कुमार के शासन में बिहार ने काफी तरक्की की है और उत्तर प्रदेश के नागरिक भी इसी तरह के विकास की उम्मीद में है वशर्ते गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार न हो और सभी नागरिकों को मिलकर आगे बढना होगा चाहे वो किसी भी समुदाय का हो/  

No comments:

Post a Comment