पत्रकारों पर हो रहे हमलों की बढ रही है तादाद
हाल में राजस्थान के जोधपुर जिले में मीडिया वालों पर लोगों ने हमले किये/ यह वारदात बिलकुल माफ़ी के लायक नहीं है/ हुआ यु की कुछ पत्रकार वहां भंवरी देवी काण्ड की पूर्ण जानकारी जुटाने गए थे और इतने में उन पर जान लेवा हमला बोल दिया गया/ इस मामले में पोलिस बिभाग मूकदर्शक बना रह गया/ इससे साफ़ ज़ाहिर है की भ्रष्ट लोग मीडिया से दुश्मनी मान लेते है/ और तो और इस तरह के हमलो को रोकने की वजाए केंद्र सरकार मीडिया पर बंदिशों का बोझ डालना चाहती है, जबकि प्रेस की आज़ादी पर हमले का मतलव प्रजातंत्र पर हमला है/ इस बात से तमाम राजनेता और सियासी पार्टियाँ बाकिफ हैं/
अगर इस तरह की घटनाएं बहुत ही निंदनीय हैं/
हाल में राजस्थान के जोधपुर जिले में मीडिया वालों पर लोगों ने हमले किये/ यह वारदात बिलकुल माफ़ी के लायक नहीं है/ हुआ यु की कुछ पत्रकार वहां भंवरी देवी काण्ड की पूर्ण जानकारी जुटाने गए थे और इतने में उन पर जान लेवा हमला बोल दिया गया/ इस मामले में पोलिस बिभाग मूकदर्शक बना रह गया/ इससे साफ़ ज़ाहिर है की भ्रष्ट लोग मीडिया से दुश्मनी मान लेते है/ और तो और इस तरह के हमलो को रोकने की वजाए केंद्र सरकार मीडिया पर बंदिशों का बोझ डालना चाहती है, जबकि प्रेस की आज़ादी पर हमले का मतलव प्रजातंत्र पर हमला है/ इस बात से तमाम राजनेता और सियासी पार्टियाँ बाकिफ हैं/
अगर इस तरह की घटनाएं बहुत ही निंदनीय हैं/
No comments:
Post a Comment