Friday 3 February 2012

किशोर कुमार

असली नाम- आभाष कुमार कांजीलाल गांगुली 
जन्म - ०४ अगस्त १९२९, खंडवा 
म्रत्यु -१३  अक्टूबर १९८७ बॉम्बे
पेशा -गायक, अभिनेता , निर्देशक ,संगीतकार ,निर्माता

सक्रिय -१९४६-१९८७
किशोर कुमार ७० के दशक में बहुत ही सफल गायक थे , भले ही उनका करियर १९४६ में आई फिल्म बॉम्बे टाल्कीस से एक छोटे से गायक के रूप में करी थी, इसमें उनके भाई अशोक कुमार ने मदद की थी. उस समय किशोर कुमार अपने आपको सफल बनाने में नाकाम रहे, क्योंकि वो कलाकार और गायक के रूप में ५० के दशक में सफलता हासिल नहीं कर पाए उसका ये भी एक कारण ये भी था की वो दौर राज कपूर और दिलीप कुमार का था और राज कपूर के लिए मुकेश आवाज दिया करते थे और दिलीप कुमार के लिए रफ़ी साहब देते थे तो इस कारण किशोर को उस समय के संगीत कार ज्यादा तबज्जो नहीं देते थे.
लेकिन किशोर भी कहाँ पीछे रहने वाले थे उन्होंने देव साहब की फिल्म मुनीमजी १९५४ में गाने का मौका मिला इसके बाद किशोर कुमार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा क्यों की वो देव साहव की आवाज़ के रूप में में पहचानने लगे . उन्होंने ज्वेल थीफ, गाइड , प्रेम पुजारी के गानों में अपनी आवाज़ से मशहूर बना दिया. फिर तो बात आई ७० के दशक की जब उनके एक से एक बेहतरीन गाने आये उन्होंने राजेश खन्ना,अमिताभ बच्चन , संजीव कुमार , ऋषि कपूर के लिए अपनी प्यारी आवाज़ दी. ७० के  दौर में मानो उन्ही की टूटी बोल रही थी.  

No comments:

Post a Comment